YouTube Channel Latest Video

YouTube

RAJASTHAN UTTAR METRIC SCHOLARSHIP 2021-22 उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना LAST DATE

 

RAJASTHAN UTTAR METRIC SCHOLARSHIP 2021-22  उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना LAST DATE

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना 2021-22

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना की पात्रता

  1. छात्र - छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो 
  2. छात्र - छात्रा अनुसूसित जाती व जनजाति में सामिल हो 
  3. छात्र - छात्रा के माता-पिता/ सरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख तक हो या इससे कम हो 
  4. छात्र - छात्रा सरकारी / मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढाई कर रहे हो 
  5. जन आधार कार्ड बना हुआ हो 


उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना 2021-22 LAST DATE



उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना  के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड ( पूरा अपडेट होना जरुरी है )
  2. आधार कार्ड 
  3. बैंक पास बुक 
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  5. आय घोषणा पत्र नए फॉर्मेट में जो हर वर्ष नया जारी होता है ( BPL होने पर नही लगेगा )
  6. फिस की मूल सभी रसीद 
  7. 10 वी व 12 परीक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका 
  8. अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका 
  9. जाती - प्रमाण पत्र ( अगर मांग की जाए तो )
  10. गेप प्रमाण पत्र ( लागु होने पर )
  11. विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र 
नोट : सभी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन में मूल स्कैन कर लगाने होते है फोटो कॉपी नही लगा सकते है 

ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से 31 जनवरी 2022  तक भरे जायेंगे दिशानिदेश 


Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2021 राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवर्ती, Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Application Form 2021-22 For Class 11,12 & 1st,2nd3rd Year Students Apply Now Before The Last Date 31th December 2021-22

1. अनुसूचित जनजाति  2. विशेष समूह योजना ( पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग ) 3. अन्य पिछड़ा वर्ग 4. आर्थिक पिछड़ा वर्ग 4. विमुक्त 
5. घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु  6. मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवर्ती  

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना  में लाभ

इस योजना में नॉन रिफंडेबल फीस एव अनुरक्षण भत्ते में शामिल कर छात्रवर्ति के रूप में दिये जाते है 

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना आवेदन कैसे करे

प्रथम तरीका : इसके लिए आवेदन आप घर बैठे SSO पोर्टल से कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़े होने जरुरी है या फिर आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस का  होना जरुरी है तभी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है नही तो आपको दूसरा तरीका अपनाना होंगा 





दूसरा तरीका : आप अपने सभी मूल दस्तावेज ई-मित्र कीओस्क पर ले जाकर भी आवेदन करा सकते है 




उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म Send Back मिलने पर  Resubmit कैसे करे 

आपके आवेदन में अगर कोई कमी रह जाती है तो विभाग / शिक्षण संस्थान से आपको ऑनलाइन फॉर्म Send Back भेजा जा सकता है तो आपको उस कमी की पूर्ति के उसे Resubmit करना करना होंगा जिसमे आपको जो कमी बताई गई है उसकी पूर्ति करनी होंगी कोई दस्तावेज माँगा गया है तो उसकी पूर्ति करनी होंगी उसके बाद आप Resubmit करेंगे ये कम भी आप SSO पोर्टल / ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है 

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म का नाविनिकरन कैसे करे 

अगर आपने एक वर्ष ईमित्र या SSO पोर्टल से आवेदन कर दिया है तो उसके अगले वर्ष / सत्र में आप नया आवेदन नही कर सकते है आपको उसका नवीनीकरण करना होंगा निविनिकरण से आपको लाभ मिल जाएगा निविनिकरण आप  SSO पोर्टल / ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है 

नवीनीकरण के लिए निम्न दस्तावेज लगेगे 
  1. जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड ( पूरा अपडेट होना जरुरी है )
  2. आधार कार्ड 
  3. आय घोषणा पत्र नए फॉर्मेट में जो हर वर्ष नया जारी होता है ( BPL होने पर नही लगेगा )
  4. फिस की सभी रसीद 
  5. अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका 
  6. गेप प्रमाण पत्र ( लागु होने पर )


दोस्तों यदि आपको उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना 2022-23  की पूरी जानकारी  के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!

RAJASTHAN UTTAR METRIC SCHOLARSHIP 2021-22 उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना LAST DATE RAJASTHAN UTTAR METRIC SCHOLARSHIP 2021-22  उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना LAST DATE Reviewed by JOBING TUBE on December 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.